उदयपुर. जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर झल्लारा थाना पुलिस मैके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
उदयपुर सलूंबर में शादी से पहले दूल्हे की संदिग्ध अवस्था में मौत - dead body
उदयपुर के झल्लारा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्धवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई . वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची झल्लारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
उदयपुर में शादी से पहले दूल्हे की संदिग्ध अवस्था में मौत
जानकारी के अनुसार मृतक जयसंमद के पास चाटपुर का निवासी है. बताया जा रहा है कि इस युवक की शादी 23 मई को होनी थी. इस घटना पर इस घटना पर परिजनों में काफी रोष व्याप्त है. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर उसे पेड़ से लटकाया गया है. जिसकी जांच जल्द से जल्द की जाए.अब यह आत्महत्या है या हत्या यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा. वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.