राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में अधजला शव मिलने से सनसनी - rajasthan

जालोर के भीनमाल के पास कतरा से नरता रोड पर धनजी की ढाणी के पास गुरुवार सुबह एक युवक का जला हुआ शव मिला . यही नहीं साथ ही उसकी जली हुई बाइक भी मिली.इस शव की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई.

भीनमाल के पास मिला युवक का शव

By

Published : May 16, 2019, 12:44 PM IST

जालोर. जिले के भीनमाल के पास कतरा से नरता रोड पर गुरूवार सुबह एक जली हुई बाइक के साथ जला हुआ शव बरामद हुआ. जिसके बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना भीनमाल पुलिस को दी गई.

भीनमाल के पास मिला युवक का शव

बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों और गांव के संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है. भीनमाल डीवाईएसपी हुकमाराम बिश्नोई ने बताया कि धनजी की ढाणी के पास जला हुआ शव बरामद हुआ था. इसकी शिनाख्त जुंजाणी निवासी जेताराम पुत्र सदाराम चौधरी के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि इसका शव नरता से कावतरा जाने वाले रोड पर संदिग्ध हालात में जला हुआ मिला है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा है या किसी ने हत्या कर शव को यहां लाकर जलाया है.

हत्या का लग रहा है मामला
पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टि यह मामला हत्या का लग रहा है. हालांकि पूरा घटनाक्रम जिस स्थान का है वो पूरी तरह सुनसान है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या करके यहां पर लाकर बाइक सहित जलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details