जालोर. जिले के भीनमाल के पास कतरा से नरता रोड पर गुरूवार सुबह एक जली हुई बाइक के साथ जला हुआ शव बरामद हुआ. जिसके बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना भीनमाल पुलिस को दी गई.
बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों और गांव के संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है. भीनमाल डीवाईएसपी हुकमाराम बिश्नोई ने बताया कि धनजी की ढाणी के पास जला हुआ शव बरामद हुआ था. इसकी शिनाख्त जुंजाणी निवासी जेताराम पुत्र सदाराम चौधरी के रूप में हुई है.