अजमेर. जीआरपी ने मुंबई से आरोपी कर्मचारी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वहीं वारदात अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश दीपक जोशी उर्फ दीपिया समेत तीन लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है. स्पेशल टीम ने दीपक की महिला मित्र के आबु रोड गांधी नगर कॉलोनी स्थित घर पर भी दबिश देकर चोरी के 15 तोले के जेवरात और भूखंड के दस्तावेज के सात कार बरामद की है.
थाना अधिकारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी 2019 को जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ में बांद्रा- उदयपुर के स्लीपर कोच एस -4 से चोर नरेंद्र कुमार और विपुल रावल का बैग चोरी हो गया था. इसमें मुंबई की यश गोल्ड कंपनी के पौने तीन करोड़ रुपए कीमत का 8 किलोग्राम सोने के आभूषण थे. परिवादी नरेंद्र कुमार विपुल रावल ने चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर सीओ उदयपुर श्याम लाल मीणा अजमेर जीआरपी स्पेशल टीम ने तलाश शुरू की गयी.