बूंदी.छोटीकाशी बूंदी में फागोत्सव की धूम है. यहां पर संस्कृति संस्था की ओर से फागोत्सव मनाया गया. संस्था की महिलाओं ने ठाकुरजी को रंग गुलाल और रोली का तिलक लगाकर फूलों से होली खेली. वहीं कोरोना वायरस और कुछ दिन पहले मेज हादसे को लेकर संस्कृति संस्था से जुड़ी सभी महिलाओं ने इस बार होली महोत्सव सामूहिक रूप से नहीं मनाने का फैसला लिया है.
अध्यक्ष शालिनी विजय ने बताया कि संस्था की सीनियर और जूनियर विंग की सभी सदस्यों ने पारंपरिक फाल्गुनी पोशाक पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान फाल्गुनी रीमिक्स और राजस्थानी गीतों पर महिलाओं ने फूलों की होली खेलकर जमकर सामूहिक रास किया. एक-दूसरे पर फूल फेंक कर होली मनाई और होली की शुभकामनाएं दी. शालिनी विजय ने बताया कि बूंदी में 26 फरवरी को मेज नदी में हादसा हुआ था जिसको लेकर संस्था ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. साथ में कोरोना वायरस को लेकर भी सामूहिक रूप से संस्था की महिलाएं होली नहीं खेलेगी, इस दौरान महिलाएं जमकर होली के गीतों पर नाची. फागोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिसमें युगल नृत्य होली का सॉन्ग जैसी प्रतियोगिताएं हुई. महिलाओं ने रंग मत डाले रे सांवरिया,आपा खेला होली, होलिया रे मैं उड़े रे गुलाल, नंदा बाबा के दरबार में मची होली री आदि भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया.