राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव - Corona virus in Bundi

बूंदी में बुधवार को कोरोना के 2 नए मरीज सामने आए. बता दें कि नैनवां उपखंड क्षेत्र में दिल्ली से आए 2 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. चार दिन पहले दिल्ली से अपने गांव आए पति-पत्नी और 9 माह की बच्ची का नैनवां चिकित्सालय में सैंपल लिया गया था. जिसकी जांच आने पर 25 वर्षीय महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची कोरोना पाॅजिटिव आए हैं. वहीं महिला के पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Corona in Bundi nanwan,  Corona epidemic
महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 25, 2020, 6:06 AM IST

बूंदी. जिले में 2 कोरोना के नए मरीज सामने आने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है. लेकिन मंगलवार तक जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव नहीं था. इनसे पहले आए सभी 10 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं.

वहीं, बुधवार को नैनवां क्षेत्र में 2 कोरोना मरीज सामने आने पर प्रशासनिक अधिकारियों और लोगों में हड़कंप मच गया. बूंदी जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र में दिल्ली से आए 2 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार चार दिन पहले दिल्ली से अपने गांव आए पति-पत्नी और 9 माह की बच्ची का नैनवां चिकित्सालय में सैंपल लिया गया था. जिसकी जांच आने पर 25 वर्षीय महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची कोरोना पाॅजिटिव आए हैं. वहीं महिला के पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें-राजस्थान में Corona के 182 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 15,809 पर...अब तक 372 की मौत

क्षेत्र मे दो पाॅजिटिव केस आने की जानकारी मिलते ही नैनवा उपखंड अधिकारी, देई थाना पुलिस, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों का सर्वे करने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही सैंपलिंग के लिए परिवार के बाकी सदस्यों को नैनवां चिकित्सालय भेज दिया है. महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची को इलाज के लिए एम्बुलेंस से कोटा मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया है. साथ ही घर के पास ऐहतिहात के तौर पर पुलिस जाप्ता लगा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क मे आए करीब 12 लोगों को सैंपलिंग के लिए अलग एंबुलेंस से नैनवां चिकित्सालय भेज दिया गया है. वहीं परिवार के लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों का भी सर्वे शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details