बूंदी. शहर में एक आइसक्रीम पार्लर में युवकों की ओर से उत्पात मचाने का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवकों ने पार्लर में काम करने वाले कर्मचारियों की पीटाई कर दी.
मामला कोतवाली थाना इलाके के कोटा रोड पर स्थित एक आइसक्रीम पार्लर का है, जहां कुछ युवक ग्राहक के तौर पर दुकान के अंदर घुसे और वहां पर लड़ाई झगड़ा करने लगे. जब दुकान के कर्मचारी ने उन्हें लड़ाई झगड़ा करते देखा तो बीच बचाव करने का प्रयास किया, इसपर युवकों ने कर्मचारी की ही धुनाई कर दी.
इस दौरान युवक मारपीट करते हुए सड़क पर आ गए और मारपीट करने लगे. ऐसे में रास्ते में पर जमकर लात घुसे चले. युवकों ने मारपीट के दौरान लाठी-डंडों का भी जमकर प्रयोग किया, जिससे कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया. लेकिन, भीड़ के एकत्रित होने पर युवक मौके से फरार हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.