केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखंड के कापरेन थाना अंतर्गत बोरदा रोड सड़क पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैक्टर पास की खाई में जाकर गिर गया. बता दें कि ईट भट्टे पर कार्य करने वाले ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर की चाबी उसी में छोड़ दी. जिसके बाद ट्रैक्टर में सवार चालक के दोनों बच्चों ने खेल-खेल में चाबी घुमा दी. जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और पलट गया. इससे मौके पर ही दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरदा रोड पर ईंट भट्टों पर काम करने वाला ट्रैक्टर चालक फतेह सिंह बंजारा अपने 4 वर्षीय बेटे गणेश और 8 वर्षीय बेटे श्याम को लेकर सुबह कापरेन बाईपास पर पहुंचा था. फतेह सिंह दोनों मासूमों को ट्रैक्टर में छोड़कर नीचे उतर गया, तभी बच्चों ने ट्रैक्टर की चाबी घुमा दी. जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर पास ही गहरी खाई में जाकर पलट गया.