केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन के पादड़ा गांव में 31 मई को घर में सो रहे वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में शुक्रवार रात वृद्ध के यहां काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग ने बताया कि पादड़ा गांव निवासी मुकेश सेन सेवानिवृत्त इंजीनियर कृष्ण कुमार शर्मा के पास हाली (मजदूर) का काम करता था. इसी बीच वृद्ध ने अपनी जमीन इस वर्ष ज्वार काश्त पर देकर 4 लाख 20 हजार रुपए प्राप्त की थी और मुकेश को भी हाली के काम से हटा दिया था. इसी रकम की लूट के लिए सेन ने वृद्ध की हत्या करने की योजना बनाई और 31 मई की रात को 11 बजे घर से दीवार फांद कर शर्मा के मकान में घुसा और वृद्ध की गला घोटकर हत्या कर दी.
पढ़ें-झालावाड़ः प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
गर्ग ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने अलमारी तोड़कर 4 हजार रुपए लेकर घर जाकर सो गया. उन्होंने बताया कि सुबह उठकर वह गांव के ही वृद्ध के यहां काम करने वाले हाली सत्यनारायण माली के घर से दूध लेकर वृद्ध के घर पहुंचा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ शुरू की, जिसमें उसने हत्या करना कबूल कर लिया.