राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : किसान आंदोलन के बाद घर लौटते किसानों से भरी ट्रॉली पलटी, 15 किसान हुए घायल - बूंदी सड़क हादसा

बूंदी में सोमवार को किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे किसान अपने घरों के लिए लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. किसानों से भरी हुई ट्रॉली अचानक पलट गई. हादसे में कई किसान घायल हो गए. घटना की जानकारी पर आस-पास के लोगों ने किसानों को बूंदी जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका उपचार जारी है.

किसानों से भरी ट्रॉली पलटी, rajasthan latest hindi news
किसान आंदोलन से घर वापस लौटते समय हुआ सड़क हादसा, कई किसान घायल

By

Published : Dec 14, 2020, 7:59 PM IST

बूंदी.जिले में किसान आंदोलन में प्रदर्शन करने आए किसान घर लौटते समय हादसे का शिकार गए. यहां सदर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में किसानों से भरी ट्रॉली घुमाव पर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

किसान आंदोलन से घर वापस लौटते समय हुआ सड़क हादसा, कई किसान घायल

इस घटना के बाद आस-पास के लोगों ने किसानों को बूंदी जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है. हादसे में करीब 15 किसान घायल हुए हैं, जिनका बूंदी अस्पताल में इलाज जारी है. एक किसान की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर कर दिया गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर किसान संगठन के सदस्य घायलों की कुशलक्षेम लेने पहुंचे. इस दौरान बूंदी जिला अस्पताल में भीड़ जमा हो गई.

किसानों का अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया, सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव, कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि इस ट्रॉली में 25 से अधिक किसान सवार थे. गनीमत ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना घटित नहीं हुई.

पढ़ें-बूंदी में उप जिला प्रमुख व उपप्रधानों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी...कांग्रेस से बंसीलाल मार सकते हैं बाजी

बता दें कि बूंदी में सैकड़ों की संख्या में किसान प्रदर्शन करने के लिए बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. किसान ट्रॉलियों में भरकर आए थे और अलग-अलग इलाकों से आकर प्रदर्शन में जुटे थे. यहां प्रदर्शन समाप्त होने के साथ ही किसान अपने-अपने इलाकों में पहुंच रहे थे. इस दौरान किसानों से भरी एक ट्रॉली सदर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरा-गणेशपुरा रोड पर हादसे का शिकार हो गई. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने सभी घायल किसानों का बयान ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details