बूंदी.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था. प्रशासन ने कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे. जिनके रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
जानकारी के अनुसार दबलाना थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव निवासी एक महिला महाराष्ट्र से अपने दो बच्चों के साथ बूंदी पहुंची थी. जिसको प्रशासन ने सैंपल लेकर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया था. महिला की रिपोर्ट अगले दिन पॉजिटिव आई. जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए महिला के परिजन, ऑटो चालक सहित 14 जनों को क्वॉरेंटाइन किया. साथ ही सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. साथ में केशोरायपाटन में अहमदाबाद से आए युवक के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इन सभी सैंपलों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि सभी को प्रशासन ने आइसोलेट करके रखा है.