राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनसुनवाई में परसादी लाल मीणा ने कहा- विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे, तो नगर सभापति ने उठाया आर्थिक तंगी का मुद्दा

उद्योग मंत्री और बूंदी जिला प्रभारी परसादी लाल मीणा ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बूंदी में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जैतसागर झील के सौंदर्यीकरण का काम किया जएगा. वहीं इस दौरान नगर परिषद के सभापति ने विकास के लिए सरकार से बजट की मांग की.

bundi news, minister parsadi lal meena
बूंदी में परसादी लाल मीणा ने जनसुनवाई की

By

Published : Feb 18, 2021, 4:39 PM IST

बूंदी. राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा एक दिवसीय दौरे पर बूंदी पहुंचे हैं. यहां सर्किट हाउस पर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा ने उनकी अगुवाई की. सर्किट हाउस में बूंदी प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने आमजन के अभाव अभियोग को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण करने के आदेश जारी यहां किए हैं. जन सुनवाई समाप्त होने के साथ ही बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की और पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बूंदी में परसादी लाल मीणा ने जनसुनवाई की

वहीं नवनिर्वाचित नगर परिषद सभापति मधु नुवाल और उपसभापति लटूरभाई सहित विभिन्न पार्षद मंत्री से मिलने पहुंचे, जहां सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मंत्री ने जीत की बधाई दी. इस दौरान पार्षदों और सभापति ने शहर के विकास को लेकर विभिन्न चर्चाएं कीं. सभापति मधु नुवाल ने नगर परिषद की आर्थिक तंगी के बारे में भी अवगत करवाया. एक सुर में सभी पार्षदों ने कहा कि पूर्व के बोर्ड ने करीब 57 करोड़ रुपए का यहां कर्जे में नगर परिषद को छोड़ा है. इस पर सभापति मधु नुवाल ने मंत्री परसादी लाल मीणा से मांग की कि वह जल्दी नगर परिषद के घाटे को पूरा करवाने में सरकार से मांग करें, ताकि बूंदी का विकास हो सके.

यह भी पढ़ें-लगातार 10वें दिन बढ़े दाम: पेट्रोल 36 और डीजल 35 पैसे महंगा, जानें नई दरें...

सभापति नुवाल ने मंत्री परसादी लाल से यहां तक कह दिया कि बूंदी गांव से भी बदतर हो चुका है. गांव भी सही है, लेकिन बूंदी के हालात दयनीय है. सभापति नुवाल ने मंत्री प्रसादी लाल मीणा से कहा कि आपका इलाका लालसोट भी विकास में पीछे नहीं है, लेकिन बूंदी की काफी बेकद्री यहां पर की गई है. पार्षदों एवं सभापति की बात सुनने के बाद प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने सभी पार्षदों और सभापति को आश्वासन दिया कि विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और सरकार से जो भी संभव मदद होगी, उसको पूरा करने का काम किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि बूंदी एक ऐतिहासिक नगर है और यहां की पर्यटन स्थलों को सवारने की जिम्मेदारी हमारी है. हर महीने बूंदी में जनसुनवाई का कार्यक्रम रहता है और सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन सही से हो, इस विषय पर अधिकारियों से समीक्षा की जाती है. निश्चित रूप से आज जनसुनवाई में जितनी भी समस्यां आई हैं, उनको निस्तारण करने का काम किया जाएगा और शहर के ज्वलंत मुद्दों पर विकास हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-आसाराम CCU में शिफ्ट, पुलिस की आंखों में धूल झोंक शिल्पी पहुंची अस्पताल

बूंदी के ऐतिहासिक जैतसागर झील की बदहाली पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि पूर्व में दौरे के दौरान भी इस तरीके की समस्याएं लोगों ने बताई थी. निश्चित रूप से इस झील का मुद्दा बड़ा मुद्दा है और उसकी कमल जड़ो और मटमैले पानी को साफ करने का काम किया जाएगा. जिला कलेक्टर से मेरी लगातार इस विषय में बात हो रही है. जल्द मशीन से कमल जड़ों को साफ करवाने और सौंदर्यकरण किए जाने का काम किया जाएगा. वहीं दौरे को लेकर बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा भी जनसुनवाई में मौके पर डटे रहे. पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही. लोगों ने बूंदी रामगढ़ अभ्यारण में टाइग्रेस की मांग को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details