केशवरायपाटन (बूंदी).क्षेत्र में मंगलवार को अखिल राजस्थान पुजारी महासभा के आह्वान पर पुजारी समाज ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पुजारियों पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने की मांग की. ज्ञापन में बताया गया है कि पुजारियों की समस्याओं को लेकर 20 अक्टूबर को राजस्थान के सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम विभिन्न मागों को लेकर ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा पुजारी समाज को अब तक कोई भी जवाब प्राप्त नहीं हुआ है.
ऐसे में मंगलवार को बार फिर राजस्थान की सभी तहसीलों पर ज्ञापन दिए जा रहे है. करौली के बुकना गांव में हुए पुजारी बाबुलाल वैष्णव की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि सन् 1991 की तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा 13 दिसम्बर 1991 को काले कानून के आदेश को विड्रो कर मंदिरों से जुड़ी कृषि भूमि पर गृहस्थ किसान पुजारियों को खातेदारी के अधिकार प्रदान किए जाए. जिससे पुजारियों को मंदिरों की जमीन से सरकारी योजनाओ का लाभ मिले.
पढ़ेंःझालावाड़ : करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन...मुआवजे की मांग