बूंदी. पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के साथ रविवार को नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने पदभार ग्रहण कर लिया है. यहां खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर को पदभार ग्रहण करवाया.
शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे. यहां लगातार दूसरी बार महिला जिला प्रमुख बनी है. उधर, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जिस तरीके से जिले में कांग्रेस पार्टी पर लोगों का विश्वास रहा है, उस विश्वास को खाली नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने हिंडोली-नैनवा-केशोरायपाटन-तालेड़ा में अपना प्रधान नहीं बनने पर माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कोई कमी रह गई, जिसे वे पूरी नहीं कर पाए, इसीलिए इन जगहों पर कांग्रेस का प्रधान नहीं बन पाया.
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिन जगहों पर कांग्रेस जीत नहीं पाई है उन जगहों पर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में जितना बेहतर कार्य हो सके अपना कार्य करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का जिला प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कार्य करवाएंगे. जिले के सभी गांव में पक्की सड़क होगी, पानी की अच्छी व्यवस्था होगी और ग्रामीण इलाकों में विकास होगा.