बूंदी.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के तहत बूंदी में मेज नदी के उपर पुलिया निर्माण का काम कराया जा रहा है. गुरुवार को निर्माणाधीन पुलिया पर काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस थाना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिया निर्माण के दौरान पैर फिसलने से मजदूर पुलिया से नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
बिहार का रहने वाला था मजदूर : थाना अधिकारी महेश कुमार के अनुसार एक्सप्रेस हाईवे बनाने वाली जीआर कंपनी द्वारा मेज नदी पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. निर्माणाधीन पुलिया पर काम करते समय एक मजदूर नीचे गिर गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बिहार निवासी श्रमिक किसलय कुमार(27 वर्ष) पुत्र चंद्रदेव शर्मा निर्माणाधीन पुलिया पर कार्य कर रहा था अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. मजदूर के अचानक नीचे गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल किसलय को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.