राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन पुलिया पर काम करते समय नीचे गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे

बूंदी में बन रहे एक्सप्रेस हाइवे की निर्माणाधीन पुलिया पर काम करते समय एक मजदूर पैर फिसलने से नीचे गिर गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

काम करते समय नीचे गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत
काम करते समय नीचे गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 5:33 PM IST

काम करते समय नीचे गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत

बूंदी.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के तहत बूंदी में मेज नदी के उपर पुलिया निर्माण का काम कराया जा रहा है. गुरुवार को निर्माणाधीन पुलिया पर काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस थाना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिया निर्माण के दौरान पैर फिसलने से मजदूर पुलिया से नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

बिहार का रहने वाला था मजदूर : थाना अधिकारी महेश कुमार के अनुसार एक्सप्रेस हाईवे बनाने वाली जीआर कंपनी द्वारा मेज नदी पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. निर्माणाधीन पुलिया पर काम करते समय एक मजदूर नीचे गिर गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बिहार निवासी श्रमिक किसलय कुमार(27 वर्ष) पुत्र चंद्रदेव शर्मा निर्माणाधीन पुलिया पर कार्य कर रहा था अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. मजदूर के अचानक नीचे गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल किसलय को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-Delhi Mumbai Expressway: एशिया का सबसे बड़ा एनिमल ओवरपास, सुरंग से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, ऊपर वन्यजीवों की सुनाई देगी दहाड़

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम : मजदूर की मौत की सूचना पर लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. परिजनों के आने के बाद ही श्रमिक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details