नैनवां (बूंदी). जिले की नैनवां उपखंड में दादा और पोते के बीच आपसी कहासुनी हो गई. जिसके बाद पोते अपने दादा के सिर पर लट्ठ मार-मारकर उनकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी पोते को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार करवर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में देर रात एक पोते ने मामुली कहासुनी के बाद अपने दादा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में करवर थानाधिकारी बन्ना लाल ने बताया कि मंगलवार रात को आपसी कहासुनी के दौरान पोते भगवान माली ने अपने दादा कालूलाल के सिर में लट्ठ मारकर उनकी हत्या कर दी.
पढ़ें-कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया...अब भड़काने का काम कर रही है : डोगरा
इसके बावजूद भी परिवार के लोग हत्या के मामले को दबाए बैठे रहे. सुबह जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पूरा मामला जानकारी में सामने आया. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. दादा की हत्या करने वाला आरोपी पोता मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि नैनवां उपखंड में एक के बाद एक हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक महीने के दौरान ही 2 हत्या के मामले सामने आए हैं. हाल ही कुछ दिन पहले 19 सितंबर को मामूली कहासुनी में नैनवां उपखंड के मोतीपुरा गांव में भतीजे हंसराज मीणा ने चाचा सुखपाल मीणा को खेत पर पानी पिलाने की बात पर हुई कहासुनी पर मौत की नींद सुला दिया था.