राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोते ने लट्ठ से मार-मारकर दादा की कर दी हत्या, जानें पूरा मामला - करवर थानाधिकारी बन्नालाल

बूंदी में एक पोते ने मामूली कहासुनी के बाद अपने दादा के सिर पर लट्ठ मार-मारकर उनकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, आरोपी पोते को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

bundi news, बूंदी समाचार
पोते ने की दादा की हत्या

By

Published : Sep 23, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 6:49 PM IST

नैनवां (बूंदी). जिले की नैनवां उपखंड में दादा और पोते के बीच आपसी कहासुनी हो गई. जिसके बाद पोते अपने दादा के सिर पर लट्ठ मार-मारकर उनकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी पोते को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पोते ने की दादा की हत्या

जानकारी के अनुसार करवर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में देर रात एक पोते ने मामुली कहासुनी के बाद अपने दादा पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में करवर थानाधिकारी बन्ना लाल ने बताया कि मंगलवार रात को आपसी कहासुनी के दौरान पोते भगवान माली ने अपने दादा कालूलाल के सिर में लट्ठ मारकर उनकी हत्या कर दी.

पढ़ें-कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया...अब भड़काने का काम कर रही है : डोगरा

इसके बावजूद भी परिवार के लोग हत्या के मामले को दबाए बैठे रहे. सुबह जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पूरा मामला जानकारी में सामने आया. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. दादा की हत्या करने वाला आरोपी पोता मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि नैनवां उपखंड में एक के बाद एक हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक महीने के दौरान ही 2 हत्या के मामले सामने आए हैं. हाल ही कुछ दिन पहले 19 सितंबर को मामूली कहासुनी में नैनवां उपखंड के मोतीपुरा गांव में भतीजे हंसराज मीणा ने चाचा सुखपाल मीणा को खेत पर पानी पिलाने की बात पर हुई कहासुनी पर मौत की नींद सुला दिया था.

Last Updated : Sep 23, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details