बूंदी.प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत कई बार सार्वजनिक मंच से राजस्थान में चल रही घूंघट प्रथा को खत्म करने का जिक्र कर चुके है. लेकिन, अभी भी महिलाएं घूंघट में रहती दिखाई दे रही है. हालांकि खुद महिलाएं भी इस छोड़ने की बात करती दिखाई देती है. लेकिन, ग्रामीण परिवेश होने के चलते इस परंपरा बताने से भी नहीं हिचकती. ऐसा ही नजारा बूंदी में उस वक्त देखने को मिला. जब पंचायती राज चुनाव के तहत सोमवार को तीसरे चरण के नामांकन के दौरान तालेड़ा पंचायत में नामांकन दाखिल हो रहे थे. हालांकि यहां महिला उम्मीदवारों का कहना है कि जीतने के बाद अपना घूंघट हटा कर समाज में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ काम करेंगी.
नामांकन भरने घूंघट में आई महिला प्रत्याशी
राजस्थान के पंचायती राज चुनाव चल रहे हैं और तीन चरणों में राजस्थान में पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में बूंदी में भी दूसरे चरण के चुनाव 22 जनवरी को हिंडौली - नैनवां पंचायत समितियों के 75 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं तीसरे चरण में बूंदी की तालेड़ा पंचायत के चुनाव होंगे. जिसको लेकर सोमवार 20 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया करवाई जा रही थी.
पढ़ें- स्पेशल : घूंघट से खुद को किया आजाद, ट्रैक्टर पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहीं महिलाएं
घूंघट में भरा पर्चा, हस्ताक्षर भी घूंघट में किए
इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान अधिकतर जगहों पर महिलाएं सीट होने के चलते महिलाओं का दबदबा है और महिलाएं अपने महिलाएं मित्रों के साथ झुंड के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंच रही है. सबसे बड़ी खास बात यह है कि गांव के बुजुर्ग इन महिलाओं के साथ खड़े होकर नामांकन दाखिल करवा रहे हैं और घूंघट में महिलाएं नामांकन दाखिल कर रही है. घूंघट में ही बात करना और घूंघट में ही पर्चा भरना, घूंघट से नामांकन प्रक्रिया के दौरान हस्ताक्षर करना और बड़े बुजुर्गों का सम्मान में घूंघट रखना जैसी तस्वीरें सामने आई.
बता दें कि बूंदी की तालेड़ा पंचायत समितियों के 63 ग्राम पंचायतों की 40 ग्राम पंचायत ऐसी है. जहां पर महिलाएं सरपंच चुनी जानी है और यह आरक्षित सीटें हैं. इतनी बड़ी तादाद में महिलाओं की सीटें हैं तो महिलाओं का दबदबा देखने जाना जायज है.