बूंदी. देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. ऐसे में बूंदी में सोमवार को भी बहुत सारी जगह पर उचित मूल्य की दुकान पर लोगों की भीड़ देखी गई लेकिन कुछ लोगों को राशन नहीं मिल पाया. जिससे आक्रोशित लोगों ने राशन की दुकान सहित जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया.
देश में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसके बचाव और रोकथाम के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है. सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. ऐसे में जो जहां था, वहीं फंस कर रह गया है. जिसके बाद सरकार ने सभी गरीब परिवारों के लिए 2 महीने का राशन देने की घोषणा की थी. ऐसे में जैसे ही पहली बार जिले में उचित मूल्य की दुकान रविवार को खुली तो वहां पर काफी तादाद में लोग राशन लेने के लिए पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने सुबह से लेकर शाम तक लाइनों में लगकर राशन लिया था.
सोमवार को फिर से दुकानें खुली तो वहीं हाल दिखा. वहीं कई जगहों पर लोगों को राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन नहीं मिला. जिससे लोग आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होना शुरू हो गए और कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करने लगे.