बूंदी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां (ACB Baran) की टीम ने बूंदी में रिश्वत लेते एक कांस्टेबल और सीआई को गिरफ्तार किया है. बारां निवासी फरियादी से दहेज प्रताड़ना के मामले में रिश्वत मांगे जाने के सबंध मे बारां एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी.
जानकारी के अनुसार दहेज प्रताड़ना का एक मामला महिला थाना बूंदी में चल रहा है. इसी संबंध में मामला सुलझाने के लिए कांस्टेबल ने महिला के पति से रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की राशि अंजना नोगिया के नाम से ली गई थी. इस संबंध में बारां एसीबी को पीड़ित पति ने शिकायत की थी. इस पर एसीबी की टीम ने बुधवार को पति से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते कांस्टेबल को गिरफ्तार किया. साथ ही महिला थाना सीआई अंजना नोगिया को भी गिरफ्तार किया गया है.