राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में 7 हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल के साथ महिला एसएचओ गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

बूंदी में एक मामले में पीड़ित से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक कांस्टेबल और सीआई को बारां एसीबी (ACB Baran) की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों ने एक पीड़ित से 7000 रुपए रिश्वत के रूप में लिए.

Bundi ABC, bribery case
कांस्टेबल रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Nov 24, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:30 PM IST

बूंदी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां (ACB Baran) की टीम ने बूंदी में रिश्वत लेते एक कांस्टेबल और सीआई को गिरफ्तार किया है. बारां निवासी फरियादी से दहेज प्रताड़ना के मामले में रिश्वत मांगे जाने के सबंध मे बारां एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी.

जानकारी के अनुसार दहेज प्रताड़ना का एक मामला महिला थाना बूंदी में चल रहा है. इसी संबंध में मामला सुलझाने के लिए कांस्टेबल ने महिला के पति से रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की राशि अंजना नोगिया के नाम से ली गई थी. इस संबंध में बारां एसीबी को पीड़ित पति ने शिकायत की थी. इस पर एसीबी की टीम ने बुधवार को पति से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते कांस्टेबल को गिरफ्तार किया. साथ ही महिला थाना सीआई अंजना नोगिया को भी गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:शैक्षणिक संस्थाओं के शुरू होते ही फिर सक्रिय हुए मादक पदार्थ तस्कर, तस्करों पर नकेल कसने के आदेश जारी

कार्रवाई के सबंध में एसीबी एएसपी गोपालसिंह कानावत ने बताया की आरोपी कांस्टेबल ने बारां निवासी फरियादी से दहेज प्रताड़ना के मामले में रिश्वत मांगे जाने के सबंध मे बारां एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी. जिसके बाद एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवा कर ट्रेप की कार्रवाई में कांस्टेबल सुरेशको 7000 रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में महिला थाना सीआई अंजना नोगिया गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details