बूंदी. होली के दहन के शुभ मुहूर्त के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर बनी होलिका का विधिवत दहन किया गया. इस अवसर पर महिला पुरुषों ने पूजा अर्चना कर होलिका का विधिवत दहन किया. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष झांकियों का आयोजन किया गया.
शहर के बालचंद पाड़ा इलाके में होली माता के रूप में झांकी सजाई गई. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए व संदेश देने के लिए होली बनाई गई. जहां पर युवाओं में काफी क्रेज कोरोना वायरस को मिटाने को लेकर दिखा. शहर के विभिन्न इलाकों में होलिका दहन के दौरान बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी मौजूद रहे और बड़े उत्साह के साथ लोगों ने होली दहन कर शांति के लिए आराधना की. साथ ही शहर के कई हिस्सों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. जहां होली के दहन के बाद कार्यक्रमों में जमकर लोग झुमे.