बूंदी. देवपुरा निवासी हंसराज के बेटे रोहित (रितेश) को पहली स्टेज का ब्लड कैंसर है. उसकी उम्र महज डेढ़ साल है. रितेश के इलाज के लिए 5 लाख की जरुरत है. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है. रितेश के पिता ने मजदूरी कर अब तक जितना कमाया था, बेटे के इलाज में वो सब लग गया. अब परिवार चलाना भी हंसराज के लिए मुश्किल होने लगा है.
रोजाना मजदूरी कर 250 रुपये पाने वाले इस पिता के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रितेश के बीमारी को पहचानने में ही इस गरीब परिवार ने अपनी पूरी जीवन पूंजी खर्च कर दी है. जिसके बाद अब बेटे के इलाज के लिए हंसराज और उसकी पत्नी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
ईटीवी भारत से बातचीत में रितेश के माता-पिता ने कहा कि उनके पास दिन बहुत कम है और राशि इतनी कि उनकी पूरी जिंदगी सिर्फ जुटाने में ही चली जाए. खुद को असहाय महसूस कर रहे दंपती ने ईटीवी भारत के जरिए प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हंसराज और उसकी पत्नी का कहना है कि सरकार उनकी मदद करे, जिससे वो अपने बेटे का ऑपरेशन करवा सके.
ये भी पढ़ें-स्पेशलः 500 बीघा बंजर जमीन पर बनाया चारागाह, रोल मॉडल से क्षेत्र में बढ़ा जलस्तर
बीमारी के चलते खो चुके हैं एक बेटी...
हंसराज के परिवार पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है. पहले भी बीमारी के चलते अपनी एक पुत्री को ये लोग खो चुके हैं. जिसके बाद रितेश को बड़ी ही प्यार से इन्होंने पाला. लेकिन अब एक बार फिर बीमारी ने ही हंसराज के परिवार को घेर लिया है.