राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोवर्धन बारदार

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोर्वधन बारदार दो दिवसीय दौरे के तहत बूंदी पहुंचे. जहां वह बूंदी में विभिन्न कोर्ट दफ्तर का निरीक्षण कर सकते हैं. उनके दौरे की तैयारी को लेकर न्याय विभाग सर्तक हो गया है. दो दिवसीय दौरे के तहत वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Judge Govardhan Bardar of Rajasthan High Court on a two-day visit, bundi news, बूंदी न्यूज

By

Published : Nov 2, 2019, 6:45 PM IST

बूंदी.राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति गोवर्धन बारदार दो दिवसीय दौरे के तहत बूंदी पहुंचे. जहां उन्हें सर्किट हाउस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं जिला सत्र एवं न्यायाधीश सहित अन्य जज द्वारा उनका स्वागत किया.

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोवर्धन बारदार दो दिवसीय दौरे पर

बता दें कि दो दिवसीय दौरे के तहत गोवर्धन बारदार जिले में किसी भी कोर्ट दफ्तर का निरीक्षण कर सकते हैं, इसको लेकर न्याय विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को बूंदी पहुंचने के बाद जज बारदार जिले के केशोरायपाटन मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने भगवान केशव राय भगवान की विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे जहां न्यायधीश सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट : प्रदेश में सबसे ज्यादा मटर की फसल बूंदी में, इस बार अच्छे जमाने की आस

वहीं 3 नवंबर को जज गोवर्धन बारदार स्पेशल विजिट करेंगे. जिसमें बूंदी अदालत परिसर, जिला काराग्रह, हिंडोली अदालत परिसर का दौरा शामिल है. वही हिंडोली में विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में भी भाग लेंगे. जहां पर विभिन्न मुकदमों के निस्तारण भी किए जाएंगे. शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण संबंधित नियम और योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी.

पढ़ेंःबूंदीः रबी की फसल के लिए नहरों में छोड़ा जा रहा पानी

इस दौरान जिलेभर से आए लाभार्थी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. ज्ञात रहे कि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोवर्धन वारदार निरीक्षक जज है और वह राजस्थान भर में कोर्ट परिसर और न्यायिक प्रक्रिया का दौरा करते हैं और दौरे के दौरान विभिन्न समस्याओं सहित आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं उसी के तहत न्यायाधिपथी बूंदी पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details