राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल एक्शन में, इंद्रिरा रसोई योजना का किया औचक निरीक्षण

बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई और पार्षदों ने नगर परिषद के दायरे में स्थित इंद्रिरा रसोई योजना के केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

bundi news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, बूंदी न्यूज
बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल एक्शन में

By

Published : Mar 19, 2021, 6:35 PM IST

बूंदी. इन दिनों बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल सख्त देखी जा रही हैं. यहां शहर में स्थित इंदिरा रसोई योजना में गरीबों को सुबह शाम का खाना सही से मिले वह गुणवत्ता युक्त मिले. इसको लेकर सभापति मधु नुवाल औचक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल एक्शन में

जहां शुक्रवार सुबह से ही सभापति मधु नुवाल और अन्य पार्षदों के साथ शहर के तीनों इंद्रिरा रसोई योजनाओं के भवनों में जाकर औचक निरीक्षण किया. जहां वे कुंभा स्टेडियम पर स्थित इंदिरा रसोई योजना में भारी अनियमितताएं मिली. जिसपर कर्मचारियों को जमकर फटकार. वहीं, नगर परिषद में सुबह 750 लोगों को खाना खिलाने का बिल पास करवाने के लिए पहुंचे ठेकेदार को भी सभापति मधू नुवाल ने फटकार लगाई है.

जिसमें उन्होंने कहा कि कहा कि फर्जी बिलों का भुगतान बिल्कुल भी नहीं होगा और आगे से इस तरीके से लापरवाही बढ़ती गई तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि सभापति मधु नुवाल ने शहर के इंद्रिरा रसोई योजना की जांच करने के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया था.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने अपने मंत्री हरीश चौधरी पर उठाया सवाल, मांगी ये जानकारी

जिसमें सभापति, उपसभापति और कुछ पार्षद भी शामिल थे. जिन्होंने रसोई में लोगों को सही से खाना मिले और भरपेट खाना मिले इसकी जांच की तो सरकारी योजना की किस तरीके से अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details