राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामेश्वरम महादेव की पहाड़ी पर पेड़ पर लटका मिला शव...जांच में जुटी पुलिस

जिले के रामेश्वरम महादेव की पहाड़ी के ऊपर एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार शव तीन दिन पुराना है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है.

जाब्ता लेकर मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jun 1, 2019, 8:52 PM IST

बूंदी. जिले के रामेश्वरम महादेव की पहाड़ी के ऊपर शनिवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर दबलाना थाना पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर युवक का शव सड़ी गली अवस्था में पेड़ पर लटका हुआ था. शव को पेड़ से नीचे उतरवाया गया. मौके पर मेडिकल टीम को बुलवाकर जांच करवाई गई. शव के पास में जले हुए कपड़े भी मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बूंदी में रामेश्वर के जंगलों के मिली पेड़ पर लटका मिला शव


जानकारी के अनुसार दबलाना थाना इलाके के रामेश्वरम महादेव के ऊपर स्थित पहाड़ी पर भक्तगण परिक्रमा लगाते हैं. शनिवार दो महिला और एक पुरुष परिक्रमा लगाने के लिए गए थे. वे परिक्रमा लगा रहे थे तभी उन्हें बदबू आई तो उन्होंने पास जाकर देखा. जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा गला अवस्था में पेड़ पर लटका हुआ था. घटना की जानकारी उन्होंने पुजारी को दी तो पुजारी ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है. शव करीब 3 दिन पुराना है और गर्मी की वजह से सड़ गल गया है. दबलाना थाना अधिकारी शौकत अली ने बताया कि शव अज्ञात है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं घटनास्थल पर पास में जले हुए कपड़े मिले हैं. मृतक का शव 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक युवक ने जिस रस्सी से फांसी लगाई है वह नई है. युवक कौन है, किस कारण से उसने खुदकुशी की है. कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों के आने के बाद ही पुलिस इस मामले में आगे जांच शुरू कर पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details