राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी जिले में बीजेपी ने रखा 1 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

भाजपा की ओर से आगामी 6 जुलाई से शुरू होने जा रहे राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की तैयारियों को लेकर आज बूंदी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें इस वर्ष 1 लाख नए सदस्य बनाने पर जोर दिया गया और कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया.

बूंदी में बीजेपी की सदस्यता अभियान कार्यशाला

By

Published : Jul 1, 2019, 10:28 PM IST

बूंदी. भाजपा की ओर से आगामी 6 जुलाई को शुरू होने जा रहे राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर सोमवार को नैनवा रोड स्थित निजी रिसोर्ट में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महीपत सिंह हाड़ा ने की. इसमें अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की रीति-नीति व विचारों से जोड़ने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया गया.

बूंदी में बीजेपी की सदस्यता अभियान कार्यशाला

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान के संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि सदस्यता अभियान में सभी कार्यकर्ता द्वारा पूर्व के सदस्यों को मिस कॉल दिलवाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को 25 सदस्य बनाने होंगे. मीणा ने कहा कि प्रत्येक बूथ के हर घर में सदस्य बनाना अनिवार्य होगा और कोई भी घर नहीं छूटे ऐसा काम करना होगा. 6 जुलाई से पूर्व सभी मंडल पर कार्यशाला आयोजित करने की उन्होंने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मंडलों संयोजक उप संयोजक नियुक्त किए जाएंगे, जिसमें विस्तारक योजना लागू होगी. वहीं, इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

वहीं, प्रदेश मंत्री छगन माहूर ने कहा कि सदस्यता अभियान तीन चरणों में होगा. प्रथम चरण में पार्टी कार्यकर्ता, दूसरे चरण में संगठन, सभी अग्रिम मोर्चे व तीसरे चरण में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा. संगठन के जिला प्रभारी शंकरलाल टांडा अभियान का महत्व समझाते हुए कहा कि आने वाले निकाय पंचायत राज चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगा. इस दौरान केशवराय पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल, जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह हाड़ा ने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ जोड़ने व कार्य विभाजन के आधार पर लक्ष्यों को अर्जित करने का आह्वान किया.

जिला संयोजक शक्ति सिंह नाथावत ने पूरे प्रदेश द्वारा निर्देशों की प्रस्तावना रखी. इस दौरान मंच से प्रदेश कार्यक्रमों को भी बताया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 6 जुलाई को अभियान की शुरुआत होगी. वहीं 7 जुलाई को प्रदेश स्तर पर शुरुआत होगी. इसी के साथ 8 जुलाई को जिला स्तर पर यह अभियान शुरू किया जाएगा जो बूथ स्तर तक जाएगा. जिसमें युवा मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसी प्रकार सदस्यता अभियान चलाकर सनदी लेखाकार, चिकित्सक व अधिवक्ताओं के गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि को भी जोड़ने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details