राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Bundi: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत...मृतकों में एक की होने वाली थी शादी

बूंदी में रविवार को बड़ा हादसा (Road Accident in Bundi) हो गया. जिले के हिंडौली इलाके तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइकसवार तीन युवकों की मौत (bikerider three youth died in bundi road accident) हो गई. मृत युवकों में एक की 15 मई को शादी होने वाली थी. हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

Road Accident in Bundi
हादसे में तीन की मौत

By

Published : May 1, 2022, 8:15 PM IST

बूंदी. जिले के हिंडोली इलाके में रविवार को भीषण हादसा (Road Accident in Bundi) हुआ है. दुर्घटना में कार ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत (bikerider three youth died in bundi road accident) हो गई है जिसमें एक का 15 मई को विवाह भी होना था. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुटी रही. शादी की तैयारी को लेकर युवक शॉपिंग करने के लिए जा रहे थे. घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हिंडोली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश बाबू ने बताया कि घटना दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के आसपास की है जिसमें जयपुर की तरफ से कोटा की तरफ जा रही एक कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. यह एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 52 पर हिंडोली के नजदीक काची घाटी के पास हुआ है. इस भिड़ंत के बाद बाइक सवार तीन लोग प्रेमचंद, प्रदीप और नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हिंडोली अस्पताल ले जाया गया. यहां से बूंदी और फिर कोटा रेफर कर दिया गया लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों बाइक सवार दौडूंडा निवासी थे. वे हिंडोली से अपने गांव जा रहे थे. पुलिस इनके शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.

पढ़ें.Truck Hit Bike in Jaisalmer : बेकाबू ट्रक ने बाइक को कुचला, युवक की मौत...लोगों ने किया प्रदर्शन

मृतकों में शामिल प्रेमचंद का विवाह 15 मई को होना था और इसकी तैयारियों को लेकर ही यह लोग हिंडोली गांव से गए थे. यहां से वापसी के दौरान ही दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद ही उनके परिवार में मातम छा गया है. एएसआई जगदीश बाबू ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्होंने कार को डिटेन किया है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा. मृतकों के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details