बूंदी. जिले के हिंडोली इलाके में रविवार को भीषण हादसा (Road Accident in Bundi) हुआ है. दुर्घटना में कार ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत (bikerider three youth died in bundi road accident) हो गई है जिसमें एक का 15 मई को विवाह भी होना था. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुटी रही. शादी की तैयारी को लेकर युवक शॉपिंग करने के लिए जा रहे थे. घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हिंडोली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश बाबू ने बताया कि घटना दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के आसपास की है जिसमें जयपुर की तरफ से कोटा की तरफ जा रही एक कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. यह एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 52 पर हिंडोली के नजदीक काची घाटी के पास हुआ है. इस भिड़ंत के बाद बाइक सवार तीन लोग प्रेमचंद, प्रदीप और नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हिंडोली अस्पताल ले जाया गया. यहां से बूंदी और फिर कोटा रेफर कर दिया गया लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों बाइक सवार दौडूंडा निवासी थे. वे हिंडोली से अपने गांव जा रहे थे. पुलिस इनके शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.