बूंदी. जिले के डाबी थाना इलाके में एक शराबी पिता द्वारा अपनी 10 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने टीम गठित कर तत्काल आरोपी पिता को डिटेन कर लिया और आरोपी पिता से पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अनुसंधान महिला सेल के पुलिस उप अधीक्षक नारायण सिंह विश्नोई द्वारा किया जा रहा है.
महिला सेल के पुलिस उप अधीक्षक नारायण सिंह विश्नोई ने बताया कि गत रात्रि को 10 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म होने की सूचना मिली थी. जिस पर गत रात्रि को ही आरोपी को डिटेन कर कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने बताया कि डाबी थाना क्षेत्र में एक शराबी पिता ने अपनी 10 वर्षीय पुत्री के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता का 3-4 महीने पहले अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. जिससे पत्नी रूठ कर मायके चली गई. पति शराबी होने से पत्नी भी परेशान थी. इस दौरान पड़ोस के ही लोग बालिका को खाना खाने के लिए देते थे. पीड़िता की मां के छोड़ जाने के बाद शराबी पिता ने 10 साल की पुत्री को अपनी हवस का शिकार बनाया. इन तीन चार महीनों में करीब दो-तीन बार उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. अंतिम बार 13 जनवरी को उसने वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें-कोटा: चिकित्सक ने की महिला से छेड़छाड़, सोशल मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगाई
इससे पीड़ित बालिका बीमार एवं सहमी हुई रहने लगी तो पड़ोसी महिला ने उसकी बीमारी के बारे में जानकारी की. इस पर बालिका ने अपने पिता द्वारा किए गए घटनाक्रम के बारे में पड़ोसी महिला को बता दिया. जिस पर पड़ोसी महिला ने इस मामले की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद पति ने इस घटना से डाबी थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अनुसंधान जारी है.