राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कोरोना विस्फोट, शुक्रवार को आए 87 नए मामले, 829 पर पहुंचा आंकड़ा - 87 new corona positives

बूंदी में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस का विस्फोट देखने को मिला है. शुक्रवार को एक साथ कोरोना वायरस के 87 मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसी के साथ बूंदी में अब आंकड़ा बढ़कर 829 हो गया है. वहीं जिले में अब तक 25 लोगों की कोरोना के चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है.

बूंदी की खबर,  बूंदी कोरोना पॉजिटिव,  बूंदी कोरोना अपडेट,  bundi news,  rajasthan news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  बूंदी में कोरोना, बूंदी में कोरोना विस्फोट
कोरोना विस्फोट

By

Published : Sep 4, 2020, 7:33 PM IST

बूंदी.शहर सहित जिले में कोरोना अपना कहर लगातार बरपा रहा है. यहां धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार आई कोरोना पॉजिटिव की सूची से चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूची में एक साथ 87 कोरोना के मामले सामने आने के साथ ही बूंदी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 829 हो गई है.

शुक्रवार को आए कोरोना के 87 नए मामले

सूची के अनुसार बूंदी में 44 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा हिंडोली ब्लॉक में 8, नैनवा ब्लॉक में 17, केशोरायपाटन ब्लॉक में 11, इंदरगढ़ में चार, तालेड़ा में 4 नए मामले सामने आए हैं. इस सूची में केशवरायपाटन में एक महिला सहित केशवरायपाटन थाने के 10 पुलिसकर्मी और नैनवा थाने में भी पुलिस कर्मी कई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें-अजय माकन का राजस्थान दौरा 8 सितंबर से फिर शुरू, जयपुर और अजमेर संभाग होंगे चुनौती

उधर बूंदी की पुरानी धानमंडी में स्थित एसबीआई बैंक, नैनवा रोड स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में एक एक पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों बैंक में कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद यहां पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और बैंक परिसर को सैनीटाइज करवाया गया.

इस मामले में बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को मिले पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर बूंदी में 829 मरीज हो गए हैं. जिनमें से 350 से अधिक मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है और 300 के करीब लोग अभी भी एक्टिव बने हुए हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता रथ को रवाना करवाया गया है. जिससे ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है. उसको लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें-राजस्थान के पहले ओलंपियन कैप्टन सिरीचंद का हुआ हिप रिप्लेसमेंट, मिल्खा सिंह के साथ किया था देश का प्रतिनिधित्व

बूंदी में अब तक 18500 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है और लगातार प्रशासन लोगों की रैंडम सैंपलिंग करने में जुटा हुआ है. शुक्रवार को मिले कोरोना मरीजों की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और उन मरीजों को प्रशासन ने होम आइसोलेट करवाया है. साथ में इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके कोरोना सैंरल लिए गए हैं. इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित करवा दी है और सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details