बूंदी.जिले में भी अब कोरोना का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. कोरोना काल के शुरुआती 72 दिनों तक जिले में एक भी केस सामने नहीं आए थे. लेकिन अब पॉजटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे अब बूंदी से ग्रीन जोन का टैग भी छिन गया है.
शहर में 8 नए कोरोना पॉजटिव बता दें कि पिछले 3 दिनों से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और आंकड़ा 30 तक पहुंच चुका है. और आगे भी कई कोरोना रिपोर्ट के पॉजटिव आने की संभावनाएं जताई जा रही है. मंगलवार की बात की जाए तो सुबह बूंदी शहर में दो पॉजिटिव केस सामने आए, जिनको प्रशासन ने बूंदी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
पढ़ें-बूंदी: बढ़े बिजली बिलों को लेकर बीजेपी ने अधीक्षण अभियंता को घेरा...
इसी तरह शाम को आए कोरोना रिपोर्ट में 6 मरीजों की और पुष्टि हुई, जिन्हें भी प्रशासन ने बूंदी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों को प्रशासन ने कोरोना टेस्ट लेकर होम आइसोलेट कर दिया है. मंगलवार को पॉजिटिव आए मरीजों में 6 केस शहर के नागदी बाजार स्थित तेलीपाड़ा इलाके के है. जबकि सुबह के 2 केस जवाहर नगर एवं छोटा बाजार इलाके के हैं. इन सभी इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित करवा कर वहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर लोगों को एहतियात बरतने को कहा है.
गौरतलब है कि रविवार को शहर में 4 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. यह सभी चारों मरीज जिला अस्पताल के चिकित्साकर्मी थे. तभी से बूंदी शहर में कोरोना वायरस की पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को मिले 8 केसों में से 7 केस चिकित्साकर्मियों के परिवार के हैं. जबकि एक अन्य बाहर से आने वाला व्यक्ति है.