बूंदी.मंगलवार को जिले में दो केस सामने आए. जिससे अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 38 हो गया है. वहीं, इन दोनों मामले में से एक बूंदी जिला अस्पताल से जुड़े हैं. जहां एक संविदाकर्मी महिला कोरोना वायरस की चपेट में आई है. इसके साथ ही संविदाकर्मी महिला के इलाके में भी जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है.
इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और पॉजिटिव महिला को डिटेन कर कॉविड सेंटर भेजा. वहीं, महिला के संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ कर्मी एवं उसके परिजनों के सैंपलिंग लिए गए है. बताया जा रहा है कि महिला मातृ एवं शिशु अस्पताल के लेबर रूम में कार्यरत थी. जहां पॉजिटिव आने के बाद स्टाफकर्मियों में हड़कंप मच गया है.
इसके बाद लेबर रूम में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया है. वहीं, दूसरा मामला जिले के डाबी इलाके के लम्बाखोह गांव का है. जहां पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस की सहायता से उसे कोटा भिजवाया गया है. इसके बाद इलाके में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू घोषित कर दिया है. साथ ही मरीज का कोरोना टेस्ट भी कोटा में ही लिया गया था.