अंतरिम बजट से बीकानेर की जनता को क्या है उम्मीदें...आप खुद सुन लीजिए
बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री पीयूष गोयल कुछ ही देर में बजट का पिटारा खोलेंगे. लोगों को उम्मीद है कि चुनावी साल होने से मोदी सरकार का यह लोकलुभावन बजट होगा. ईटीवी भारत में बीकानेर में लोगों से बजट के बारे में उम्मीद-
अंतरिम बजट से बीकानेर की जनता को उम्मीदें
देश की वित्त मंत्री के तौर पर पियूष गोयल शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश करेंगे आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार आमजन को कैसे सौगाते दे सकती है सकती है.
अंतरिम बजट से बीकानेर की जनता को क्या है उम्मीदें
बजट में बीकानेर के लोगों को क्या उम्मीदें हैं इसी को लेकर हमारे संवाददाता अरविन्द व्यास ने की कुछ आम लोगों से बातचीत इस बातचीत में लोगों ने जीएसटी की दरों में विसंगतियों को दूर करने टैक्स स्लैब को बढ़ाने और महंगाई को कम करने के साथ ही बेरोजगारों के लिए सरकार द्वारा कुछ खास किए जाने की मांग रखी