बीकानेर.भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से बार-बार धमकी मिलने के प्रकरण पर शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विरोध दर्ज करवाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने वेद व्यास को सुरक्षा देने की मांग के साथ ही इस गंभीर और संवेदनशील मामले की तह तक विस्तृत जांच करवाने और पूरे प्रकरण में पाकिस्तानी संगठन से जुड़े स्थानीय सम्पर्कों को ढूंढ कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
ना हो लापरवाही: इस दौरान भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर और एसपी को इस प्रकरण को अति गंभीर मानते हुए कहा कि बिना लापरवाही किए जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके. भाजपा नेताओं ने इस मामले में वेद व्यास को सुरक्षा मुहैया नहीं कराने और धमकी भरे मैसेज की धीमी जांच पर नाराजगी जताई. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा के साथ शहर और देहात युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.