राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी बोलीं- जनता का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है - सिद्धिकुमारी Exclusive

बीकानेर पूर्व से चौथी बार भाजपा ने सिद्धि कुमारी को मैदान में उतारा है. बीकानेर पूर्व राजघराने की सदस्य सिद्धि कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आप टिकट को नहीं बल्कि टिकट आपको चूज करता है.

Rajasthan assembly Election 2023
जनता का आशीर्वाद मेरी ताकत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 11:45 PM IST

जनता का आशीर्वाद मेरी ताकत

बीकानेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी मैदान में हर दिन बीतने के साथ ही राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. रण में उतरे राजनीति के रणबांकुरे जहां बयानबाजी से सियासी तपिश को बढ़ा रहे हैं, वहीं, जमीनी स्तर पर जीत के लिए हर दांव आजमा रहे हैं. इन सबके बीच बीकानेर पूर्व से भाजपा ने चौथी बार बीकानेर पूर्व राजघराने की सदस्य सिद्धि कुमारी को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. सिद्धि कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि टिकट आपको चूज करता है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मेरी ताकत जनता का आशीर्वाद है.

चौथी बार टिकट वितरण में कई दावेदारों के सामने आने और टिकट वितरण को लेकर कई तरह की चर्चाओं के बाद भी टिकट मिलने के सवाल पर सिद्धिकुमारी ने कहा कि आप टिकट को नहीं बल्कि टिकट आपको चूज करता है. सिद्धि कुमारी का इशारा साफ था कि वे पार्टी की पसंद हैं, इसलिए टिकट उनको मिला.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की बागियों को दो टूक, बोले-पार्टी के साथ नहीं चलने वालों पर होगी कार्रवाई

निष्क्रियता को लेकर बोलीं: राजस्थान की विधानसभा में तीन बार विधायक बनने के बावजूद सड़क और सदन पर उनकी निष्क्रियता के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं लोगों से मिलती हूं और समय को और बढ़ाया जा सकता है. आने वाले दिनों में यह देखने को मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बीकानेर का विकास और मूलभूत समस्याओं का निदान ही उनकी प्राथमिकता है. इसी को लेकर वे जनता के बीच जाकर वोट मांग रही हैं. एक सवाल के जवाब में सिद्धि कुमारी ने कहा कि अभी उनका ध्यान सिर्फ 3 दिसंबर पर है और इसको लेकर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही उनकी ताकत है. यही चुनाव में उनकी यूएसपी है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details