राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2018 मामला : अभी तक नहीं हुई 6557 पदों पर भर्ती, बीकानेर में विरोध प्रदर्शन

राजस्थान नर्सिंग भर्ती 2018 के परिणाम जारी होने के बाद भी अभी तक 6557 पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है. इसी के विरोध में संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही जिले के मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग की ओर से दो दिवसीय सेमिनार 'सेव मदर सेव मदर प्लेनेट' का आयोजन होना है.

नर्सिंग भर्ती संघर्ष समिति खबर, बीकानेर लेटेस्ट न्यूज,  bikaner latest news, bikaner hindi news, bikaner latest hindi news, बीकानेर हिंदी न्यूज
नर्सिंग भर्ती संघर्ष समिति खबर, बीकानेर लेटेस्ट न्यूज, bikaner latest news, bikaner hindi news, bikaner latest hindi news, बीकानेर हिंदी न्यूज

By

Published : Dec 13, 2019, 9:48 PM IST

बीकानेर. नर्सिंग कर्मी काफी समय से प्रदेश में 6557 पदों पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. लंबे संघर्ष के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते उन्हें बार-बार आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. 6557 नर्सिंग कर्मियों का दस्तावेज सत्यापन हो जाने के बावजूद प्रशासन की तरफ से नियुक्ति की बजाए सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.

नर्सिंग भर्ती को लेकर विरोध

प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने बताया की राज्य सरकार की ओर से 6557 नर्सेज का दस्तावेज सत्यापन हो चुका है. इसके बावजूद अभी तक नियुक्ति नहीं दी जा रही है. जिसके चलते नर्सिंग कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है. नियुक्ति में देरी के विरोध स्वरूप आज राजस्थान के सभी जिला कलेक्टरों को नर्सिंग कर्मियों द्वारा ज्ञापन सौंपा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- भारत बचाओ रैली नहीं, राजस्थान बचाओ पर मुख्यमंत्री गहलोत ध्यान देंः सुमन शर्मा

'सेव मदर सेव मदर प्लेनेट' सेमिनार :

बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग की ओर से दो दिवसीय सेमिनार 'सेव मदर सेव मदर प्लेनेट' का आयोजन 14 व 15 दिसंबर को किया जाएगा. जिसमें देश भर के करीब 400 प्रसूति रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे.

'सेव मदर सेव मदर प्लेनेट' सेमिनार

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एच एस कुमार ने बताया कि इस सेमिनार में सुरक्षित मातृत्व कृत्रिम गर्भाधान ऑपरेशन की दूरबीन पद्धति के बारे में चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही अनेक विषयों पर कई सत्रों में चर्चा की जाएगी. इस क्षेत्र में हाल ही के दिनों में हुए 60 शोध पत्रों का वाचन और 15 वीडियो भी दिखाई जाएंगे. पहले सत्र में मातृत्व मृत्यु दर को कैसे कम किया जाए व इसमें आ रही चुनौतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कोटाः शराब पार्टी के बाद झगड़ा, ACB के कांस्टेबल पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

इस सेमिनार में इस क्षेत्र में हाल ही के दिनों में हुए शोध के बारे में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर जूनियर डॉक्टरों के साथ साझा करेंगे. इस दौरान प्रसव की शल्य क्रिया, कृत्रिम गर्भाधान, दूरबीन पद्धति, गर्भाशय कैंसर, इडोमेट्रीयोसिस, रजोनिवृत्ति, स्तन कैंसर, जैसे विषयों पर हाल के दिनों में हुए शोध व नई तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. 2 दिनों तक चलने वाली इस सेमिनार का उद्घाटन संबित सोम गिरी जी महाराज करेंगे. जबकि बतौर अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एच एस कुमार मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details