राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक आयोजित, रोडवेज के वर्तमान हालातों पर हुई चर्चा - बीकानेर की खबर

राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों के क्षेत्रीय संगठन और इंटक यूनियन की संयुक्त बैठक स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड पर हुई. बैठक में राजस्थान रोडवेज के वर्तमान हालातों पर चर्चा की गई. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आगामी दिनों में वह आंदोलन की राह पकड़ेंगे.

राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक, Meeting of retired employees
राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक

By

Published : Jan 20, 2020, 7:28 PM IST

बीकानेर. शहर में सोमवार को राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों के क्षेत्रीय संगठन और इंटक यूनियन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सरदारशहर और चूरु के रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हुए.

राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक

वहीं बैठक में राजस्थान रोडवेज के वर्तमान हालातों पर चर्चा की गई. रोडवेज कर्मियों ने वर्तमान सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2016 से लेकर अभी तक 35 सौ कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ग्रेच्युटी के पैसे अभी तक नहीं मिले हैं.

सरकार और रोडवेज प्रशासन को इन कर्मचारियों की कोई चिंता नहीं है. रोडवेज कर्मियों को सेवानिवृत्ति के इतने सालों के बाद भी पेंशन ग्रेच्युटी ना मिलने से उनका और उनके परिवार का गुजर-बसर भी मुश्किल से हो रहा है.

पढ़ेंः राज्यपाल के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत, कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई आयोजित

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री को एक खुला पत्र भी लिखा है. रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आगामी दिनों में वह आंदोलन की राह पकड़ेंगे. इस बैठक में रोडवेज के संभाग सर के रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details