राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा-कांग्रेस पर बरसे बेनीवाल, कहा-गहलोत रेवड़ियां बांटने का रिकॉर्ड बना रहे - आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदेश में दौरा कर रहे आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रेवड़ियां बांटने का रिकॉर्ड बना रहे हैं.

Hanuman Beniwal targets CM Gehlot
सांसद हनुमान बेनीवाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 11:00 PM IST

बेनीवाल ने गहलोत पर साधा निशाना

बीकानेर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को बेनीवाल ने डूंगर कॉलेज में छात्र अधिकार हुंकार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेवड़िया बांटने का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की सारी घोषणाएं अभी तक कागजों में ही है. आने वाले समय में आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में सरकार केवल ख्याली रेवड़ियां ही बांट रही है.

जिलों के नाम भी नहीं रहते याद: इस दौरान बेनीवाल ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि नागौर जिले में डीडवाना और कुचामन को नया जिला बनाया है. उन्होंने कहा कि गहलोत ने इतने जिले बना दिए हैं कि अब अधिकारियों को भी याद नहीं रहता. उन्होंने खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल करने का विरोध करते हुए कहा कि हमने इसे बीकानेर में रखने के लिए चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि गहलोत को खाजूवाला को नया जिला बना देना चाहिए क्योंकि पहले ही बहुत जिले बना दिए हैं.

पढ़ें:Hanuman Beniwal in Bikaner: बेनीवाल बोले- गहलोत कुर्सी बचाने में लगे और वसुंधरा के दिन अब लद चुके

वसुंधरा का नाम लेकर भाजपा पर भी कसा तंज:भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर और नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर बेनीवाल ने कहा कि जिस राजस्थान की जनता ने वसुंधरा राजे को सह लिया, अब भाजपा किसको नहीं सहन करने की बात कह रही है. विधायक राजेंद्र गुढ़ा के नई पार्टी में शामिल होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लाल डायरी के आने वाले पन्नों में भाजपा नेताओं का जिक्र था. लेकिन बीजेपी वालों ने भी इस डायरी को बाहर नहीं आने दिया. अब वे खुद बीजेपी से टिकट दे नहीं सकते थे. इसलिए दूसरे दल से समझौते में टिकट का आश्वासन दिया. ताकि हार जीत का ठीकरा उन पर नहीं फूटे.

पढ़ें:Rajasthan : हनुमान बेनीवाल का ऐलान- छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर जयपुर में युवा भरेंगे हुंकार, राज्यपाल के पद को बताया फालतू

14 सितंबर को होगी रैली: बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के कोने-कोने से छात्र प्रतिनिधि 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर में होने वाली महारैली में शामिल होंगे. यह राजस्थान के इतिहास की एक बड़ी रैली होगी. हम छात्रसंघ चुनाव को कराने को लेकर सरकार पर दबाव डालेंगे.

Last Updated : Sep 9, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details