राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होलिका दहन से पहले गैर की धूम, देखें Video - राजस्थान

बीकानेर की होली होती है सबसे अलग. कई दिनों तक चलता है कार्यक्रम.

होलिका दहन से पहले गैर की धूम

By

Published : Mar 21, 2019, 2:33 PM IST

बीकानेर.होलिका दहन का पूर्णतया शांति और उल्लास से मनाया गया.इस दौरान अलग अलग मोहल्लों में होलिका दहन किया गया.शहर में सबसे बड़ा होलिकादहन साले की होली में किया गया, तो वहीं सबसे आखिर में दमानी चौक में होलिका दहन किया गया.

होलिका दहन से पहले गैर की धूम

इस दौरान शहर के पुष्करणा समाज के लोगों ने गैर निकाली.पिछले कई शताब्दियों से होलिका दहन से पहले समाज में विभिन्न जातियों की ओर से गैर का आयोजन होता है. ऐसे में दमानी चौक में होलिका दहन से पहले व्यास जाति और बिस्सा जाति के बीच गैर निकाली जाती है. इस दौरान दोनों जातियों के लोग एक दूसरे पर व्यंग्य और कटाक्ष करते हैं.

होली के चलते पूरे शहर में माहौल पूरी तरह से रौनक का रहा.शहर में पूरी रात खाने पीने की दुकानें खुली रही.लोगों ने जमकर चाट पकौड़े का स्वाद लिया. शहर में भांग के व्यंजनों की भी खूब बिक्री हुई. वहीं होलिकादहन के चलते सुरक्षा को लेकर पुलिस भी सजग नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details