बीकानेर. इंजीनियरिंग कॉलेज के 18 कार्मिकों को हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी नियुक्ति नहीं देने का आरोप लगाते हुए पिछले 16 दिन से बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई में चल रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा. धरने के 16 दिन धरनास्थल पर महावीर रांका की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा.
मंगलवार को आमरण अनशन धरने के 16 दिन होने पर सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने के विरोध में रांका की अगुवाई में धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने खून से पत्र लिखा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लिखे गए पत्रों में इन कॉलेज कार्मिकों को नियुक्ति देने की मांग की गई है. भाजपा नेता और नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका ने कहा कि लगातार इतने दिन तक सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया. सरकार के स्तर पर और ना ही प्रशासन के स्तर पर किसी ने हमारी बात को सुनने का कोई प्रयास किया है. ऐसे में मजबूरन हमें आज मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखने की जरूरत पड़ी है. आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज किया जाएगा.