बीकानेर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को एक दिन के बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर के नोखा और कोलायत विधानसभा के देशनोक के साथ ही उन्होंने बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया कि देश के हर व्यक्ति को एक वोट से सरकार चुनने का अधिकार मिलता है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन ये हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि न कभी कांग्रेस खत्म हो सकती है और न कभी बीजेपी और न ही आरएसएस. सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के साथ गुजरात दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार किसी ने एक सभा में आरएसएस और भाजपा के खत्म होने की बात कही, लेकिन तब राहुल गांधी ने इस बात का विरोध किया. पार्टी विचारधारा की लड़ाई अपनी जगह है और हम अपनी विचारधारा को लेकर चल रहे हैं.
टिड्डी की तरह घूम रही ईडी : इस दौरान सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं के साथ ही भविष्य में दी जाने वाली गारंटियों की बात कही. इससे पहले नोखा और देशनोक में आयोजित सभा में चुनाव के दौरान राजस्थान में ईडी की एंट्री को लेकर भी सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि टिड्डी की तरह ईडी राजस्थान में घूम रही है.