राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी कोरोना पॉजिटिव - Union Minister Arjun Meghwal Corona Positive

बीकानेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पॉजिटिव होने की पुष्टि खुद उनके पीए अंशु भारद्वाज ने की है. शनिवार को ही दिन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी.

Union Minister Arjun Meghwal Corona Positive
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 8, 2020, 10:35 PM IST

बीकानेर.प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. जिसके बाद शनिवार को बीकानेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल की रिपोर्ट की कोरोना पॉजिटिव आई है. शनिवार को ही दिन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे, और देर शाम राजस्थान से ही एक और मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

अर्जुन मेघवाल गले में इंफेक्शन के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे, और वहां 6 अगस्त को उन्होंने कोविड-19 कराई थी, जो नेगेटिव आई थी. लेकिन शनिवार को दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री मेघवाल के निजी सचिव अंशु भारद्वाज ने मंत्री के पॉजिटिव आने की पुष्टि की है.

दरअसल, मंत्री रक्षाबंधन से 5 अगस्त तक बीकानेर के दौरे पर थे और 5 अगस्त को बीकानेर से दिल्ली गए थे. बीकानेर में मंत्री अर्जुन मेघवाल की तबीयत नासाज बताई जा रही थी, और दिल्ली जाकर उन्होंने गले में इंफेक्शन की जांच करवाई थी, और उसके बाद एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुए थे. शनिवार को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव आने के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का Tweet

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी भी हुए हैं पॉजिटिव

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और फिलहाल केंद्रीय मंत्री चौधरी का जोधपुर स्थित एम्स में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details