बीकानेर.राजस्थान में बीकानेर शहर भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान के नंबर +92 3131935257 से एक व्हाट्सअप मैसेज के जरिए धमकी दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के लेटरपैड पर धमकी का संदेश दिया है और खुद को इस संगठन का प्रवक्ता बताया है. मोहम्मद खुरसानी के नाम से आए इस मैसेज के बाद वेद व्यास ने नया शहर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है.
इस मामले में व्यास ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में उचित कार्रवाई की मांग की है. वेद व्यास ने बताया कि बुधवार को उनके नंबर पर पाकिस्तान के नंबर +92 3131935257 से एक व्हाट्सअप संदेश प्राप्त हुआ. जिसमें तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता बताते हुए मोहम्मद खुरसानी नाम के शख्स ने धमकी भरे मैसेज में लिखा कि जो सोशल मीडिया पर कश्मीर और पाकिस्तान के खिलाफ नफरत भरे बयान जारी कर रहा है, उसके लिए यह लफ्ज 'वी केन सी यू', साथ ही इसी मैसेज में मेरी एक फोटो लगाकर टारगेट लिखकर जीपीएसआरएस #015054848, MEM : सिराज, आईडीएमआई : इंडिया और 1 दिसंबर 2023 लिखा हुआ है.