बीकानेर.जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ गया है. रविवार को सर्वाधिक 346 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पांच दिनों में बीकानेर में करीब 1500 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि रविवार को सामने आए पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आए हैं.
हालांकि रविवार को जारी हुई सूची में चिकित्सा विभाग की ओर से 346 पॉजिटिव बताए गए हैं जिनमें करीब डेढ़ सौ के करीब पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं. वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर 617 पॉजिटिव की लिस्ट वायरल हो रही है. पहली बार ग्रामीण क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आने का कारण भी पंचायत चुनाव माना जा रहा है. दरअसल दूसरे और तीसरे चरण में कोलायत और खाजूवाला और बज्जू में चुनाव हुए थे. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान आपसी संपर्क के चलते लोग पॉजिटिव हुए हैं.
ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार