बीकानेर. प्रदेश में शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) में गुरुवार को देर रात बड़ी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति और पदस्थापन के आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल, निचले स्तर पर पदों को काम करते हुए ऊपरी स्तर पर पदों की संख्या को बढ़ाते हुए कैडर का रिव्यू किया गया था. इसके बाद लंबे समय से पदोन्नति की बाट जो रहे कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिला है. गुरुवार देर रात शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के 1417 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत करते हुए उनके पद स्थापन के आदेश जारी किए हैं.
पढ़ें-1632 व्याख्याता बने प्रिंसिपल, उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ पदस्थापन
कैडर रिव्यू से खुले रास्ते-लंबे समय से शिक्षा विभाग में पदोन्नति की प्रक्रिया को लेकर मंत्रालय कर्मचारियों की मांग उठ रही थी. लेकिन पदों की संख्या कम होने के चलते पदोन्नति के अवसर नहीं मिल पा रहे थे. ऐसे में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इस मामले में रिव्यू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए थे. जिसके बाद कनिष्ठ लिपिक सहित निचले स्तर के पदों को कम करते हुए संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी और सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों को बढ़ाया गया.
पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पदोन्नति- शिक्षा विभाग के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर कैडर को रिव्यू करते हुए मंत्रालयिक कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिला है.