भीलवाड़ा. उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कन्हैया लाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या में शामिल एक आरोपी का भीलवाड़ा (Udaipur Murder Accused Bhilwara Connection) जिले के आसींद से वास्ता है. पकड़े गए एक आरोपी युवक रियाज का जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था, लेकिन वर्ष 2001 में शादी के बाद से ही उदयपुर रहने लग गया. आसींद में पैतृक संपत्ति बेचने के बाद उसके दूर के रिश्तेदार आसींद में रहते हैं. आसींद से कनेक्शन होने के बाद जिले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर शांति की अपील की है.
उदयपुर कस्बे में मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद उदयपुर के साथ ही पूरे प्रदेश में हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एक आरोपी का भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे से कनेक्शन सामने आया है. आसींद में उसके माता-पिता की मौत हो जाने के बाद रियाज के दूर के रिश्तेदार यहां रहते हैं.