राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः आसीन्द के कटार गांव में पैंथर घुसने से ग्रामीणों में दहशत - Asind

भीलवाड़ा के आसीन्द थाना क्षेत्र के कटार गांव में एक पैंथर का बीते कुछ दिनों से आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. जिससे गांव के लोगों में डर बैठ गया है.

अग्रिम ग्रेनाइट के मलबे में पैंथर

By

Published : Mar 31, 2019, 8:00 PM IST

भीलवाड़ा. क्षेत्र में आए दिन पैंथर से जुड़ी घटना सामने आ रही है. 5 दिन पहले पैंथर ने एक बकरी के बच्चे का शिकार किया था. इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ देख पैंथर वहां से भाग गया. इससे पहले भी पैंथर को गांव में कई लोगों ने देखा है. पैंथर के आतंक से किसानों और ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. पैंथर ने अग्रिम ग्रेनाइट के मलबे में अपने रहने की जगह बना रखी है.वह जंगल में चरने आने वाली बकरियों और अन्य जानवरों का शिकार करता है. वहीं आज सुबह अनिल सेन अपने खेत की रखवाली के लिए अपने खेत पर गया तो उसने अपने खेत के पास में पैंथर देखा.

अग्रिम ग्रेनाइट के मलबे में पैंथर

अनिल ने पेंथर की सूचना ग्रामीणों को दी. मौके पर उपसरपंच संजय तिवाड़ी और रोशन लाल सोनी सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी.ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग को सूचित करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.जिसके कारण ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वन विभाग टीम कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रही है.

यहां हर बार गर्मी में पैंथर नजर आते हैं भीलवाड़ा जिले के आसीन्द और करेडा क्षेत्र में पानी की कमी होने के कारण जंगलों से पैंथर प्यास बुझाने के लिए गांव के आसपास पहुंच जाते हैं.जिसके कारण कई बार तो पैंथर हादसे के शिकार हो जाते हैं. कई बार ग्रामीणों पर हमला कर देते है. पिछले साल कृष्णा ग्रेनाइट के मलबे में भी मरा हुआ पैंथर मिला था. इस बार अग्रिम ग्रेनाइट के मलबे में घूमता हुआ गांव के लोगों को दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details