भीलवाड़ा. ग्रामीण क्षेत्र में इस बार सभी किसान बूंद बूंद सिंचाई योजना के तहत कपास की फसल की बंपर बुवाई कर रहे हैं. इस बार किसान हाइब्रिड कपास, बीटी कपास ज्यादा लगा रहे हैं क्योकिं बीटी कपास में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है. जिससे अधिक उपज हो सकती है. भीलवाड़ा कृषि उपनिदेशक डॉ. जीएल चावला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में 35 से 40 हजार हेक्टेयर भूमि में कपास की फसल की बुवाई का लक्ष्य रखा गया है.
भीलवाड़ा : ड्रिप सिस्टम से कपास की फसल की बुवाई शुरू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्ववर्ती कार्यकाल में प्रदेश में पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ का स्लोगन दिया था. वह स्लोगन अब धरातल पर धीरे-धीरे साकार होने लग गया है. किसान अब पानी बचाने की जुगत में जुट गए हैं.
इस बार अभी मानसून में देरी है लेकिन जिले में जहां भी किसान के पास नलकूप, ट्यूबवेल और कुए में संरक्षित पानी है वहां बूंद बूंद सिंचाई योजना के तहत कपास की फसल की बुवाई कर रहे है. वहीं जिले में पर्याप्त मात्रा में आदान उपलब्ध है. जिले की सभी सहकारी समिति और निजी दुकानों पर बीटी कॉटन यानी हाइब्रिड कपास का बीज उपलब्ध है. हाइब्रिड कपास बीटी कपास के लिए हमने पूरे जिले से 40 से 50 सैंपल लिए हैं.
इसके लिए क्वालिटी कंट्रोल के तहत सैंपल लेकर निगरानी रखी जा रही है. जिससे किसानों को गुणवतापूर्ण बीज उपलब्ध हो सके. साथ ही जिले में प्रत्येक कृषि पर्यवेक्षक को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में किसानों के लिए हर संभव मदद करें और उनको फसल के बारे में समझाएं. वहीं किसान ओमप्रकाश ने कहा कि इस बार पानी की कमी होने के कारण मैंने तीन बीघा कपास की फसल बोई है. पुरी फसल में ड्रिप सिस्टम के जरिए सिंचाई योजना के तहत फसल बोई है. अब हमें उम्मीद सिर्फ बरसात से हैं अगर समय पर बरसात हो जाए तो हमारी फसल अच्छी होगी और हमें अच्छी उपज मिल सकेगी.