राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा शहर के रोड़ का हाल बेहाल, राहगीरों को हो रही है भारी परेशानी - टूटी रोड़

भीलवाड़ा शहर में सड़कें बदहाल हो चुकी हैं. जिसकी वजह से राहगीरों को भारी परेशानी का करना पड़ रहा है.

भीलवाड़ा शहर के सड़कों का हाल बेहाल

By

Published : May 18, 2019, 3:34 PM IST

भीलवाड़ा. नगर परिषद और नगर विकास न्यास द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण भीलवाड़ा के ए श्रेणी महात्मा गांधी अस्पताल के चारों तरफ के सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बन गए हैं. जिससे मरीज को लाने ले जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

भीलवाड़ा शहर के सड़कों का हाल बेहाल
वहीं भीलवाड़ा के प्रत्येक कॉलोनी, कलेक्ट्रेट चौराहे , रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड , शास्त्री नगर वैशाली नगर सहित सभी सड़कें क्षतिग्रस्त है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.अस्पताल के चारों तरफ भी सड़क के हाल बेहाल है. अस्पताल में इलाज करवाने आ रहे है, मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के चारों तरफ बने गड्ढों को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ एसपी आगाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर हमने प्रशासन को अवगत करवा दिया है और डीएमएफटी के जरिए जब भी आचार संहिता खत्म होगी तो जल्दी इसको ठीक करवा दिया जाएगा. जिससे यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details