भीलवाड़ा.दूसरे दिन भी भीलवाड़ा में भीषण कोहरा छाया हुआ है. भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पूरे आसमान ने कोहरे की चादर से ढक लिया है. जहां कोहरे की विजिबिलिटी इतनी तेज है कि तीन मीटर दूर भी कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.
रबी की फसलों के लिए वरदान कोहरे के कारण जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 79 पर वाहन चालकों को भी काफी समस्या हो रही है. वहीं कोहरा रबी की फसल गेहूं, सरसों, तारामीरा, चना और जौ के लिए वरदान साबित होगा.
यह भी पढ़ें:जैसलमेर में बढ़ा सर्दी का सितम, धुंध से ढकी स्वर्णनगरी
कोहरे के कारण खेत में बोई गई गेहूं की फसल पर काफी संख्या में पानी की बूंदे नजर आ रही हैं. कोहरा इतना तेज है कि जैसे बारिश हो रही है. कोहरे के कारण गेहूं, सरसों, चना के खलिहान में नमी बढ़ जाएगी. जहां कृषि विभाग और किसानों का मानना है कि अच्छी उपज हो सकती है. लगातार कोहरा चलने के कारण फसल में उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ ही उपज भी अच्छी होती है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा में यह कोहरा और कितने दिन तक जारी रहता है, जिससे इस बार किसानों की उम्मीद के अनुसार रबी की फसल में उत्पादन हो सके.