भीलवाड़ा.कम्प्यूटर और इंटरनेट के युग में बच्चों के हाथ में गैजेट्स दिखाई देते हैं. छोटी सी उम्र में बच्चों को मोबाइल सबसे अच्छा दोस्त लगता है. लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे गुरुकुल भी हैं, जो बच्चों को अच्छे संस्कार और हिन्दू संस्कृति का ज्ञान करवाने के लिए निशुल्क वेद शिक्षा दे रहे हैं. ऐसे में गुरुकुल में वेद शिक्षा प्राप्त कर रहे ये बच्चे एक अच्छे समाज का निर्माण करने में तो भूमिका अदा करेंगे ही और साथ ही रोजगार का अच्छा अवसर भी प्राप्त कर पाएंगे.
भीलवाड़ा के आसींद कस्बे का महर्षि परशुराम वेद विद्यालय एक ऐसा गुरूकुल है. जहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण से उत्पन्न ध्वनि किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. क्योंकि इन वेद मंत्रों में संस्कृत भाषा के सौन्दर्य के साथ-साथ बच्चों का भोलापन भी झलकता है. ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में पहुंचकर, वेद विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया. जहां बच्चों ने ईटीवी भारत के कैमरे पर बताया कि संस्कारित बनने के लिए और धर्म की रक्षा के लिए ही वे वेद का अध्ययन कर रहे हैं.
आसींद में वेदपाठी छात्रों का अनोखा गुरुकुल महर्षि परशुराम वेद विद्यालय के प्रबंधक आचार्य गोपाल शास्त्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस विद्यालय की शुरुआत 2 साल पहले हुई. यहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा, रहना, तमाम खर्चा गुरुकुल परिवार की ओर से वहन किया जाता है. बता दें कि विद्यालय में फिलहाल 5 बच्चों को वर्तमान में वैदिक शिक्षा दी जा रही है.
पढ़ें: गजब! दहेज में न मांगा पैसा...न सोना-चांदी, दूल्हा हुआ एक बछिया पर राजी
शास्त्री ने बताया कि उनका उद्देश्य वेद का संरक्षण करना, वेद को बचाना, संस्कृत को बढ़ावा देने के साथ ही इससे बच्चे संस्कारित समाज का निर्माण करना है. साथ ही ऐसे वेदपाठी बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित बन जाएगा. वर्तमान में भारत सरकार और राजस्थान सरकार भी संस्कृत भाषा पर बहुत अच्छा प्रयास कर रही है. वेद और धर्म-कर्म की शिक्षा के बाद पूजा पाठ करके परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं. यहां अध्ययनरत सभी बालक व्यापारिक शिक्षा भी साथ में ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन व्यवहारिक शिक्षा के लिए विद्यालय समय में जाने के पश्चात सुबह व शाम वेद का अध्ययन करते है.