भीलवाड़ा.जिले में शुक्रवार को मध्य रात्रि से हो रही बारिश का दौर रविवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली में कोठारी, बनास, मानसी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई. जहां बनास नदी में जिले के त्रिवेणी संगम पर अच्छी पानी की आवक शुरू हो चुकी है.
वहीं कोठारी नदी में पानी की आवक शुरू होने के कारण कोटडी क्षेत्र में नदी की पुलिया पर एक एक फिट पानी बह रहा है. वहीं पूरे भीलवाड़ा जिले में शनिवार सुबह तक सबसे ज्यादा बनेड़ा में 141 एमएम बरसात हुई. वहीं उससे कम भीलवाड़ा जिले के बदनोर में 120 एमएम बरसात हुई. सबसे कम भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में 15 एमएम बरसात हुई थी.