राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में बारिश का दौर जारी.... नदियों में पानी की आवक हुई शुरू - राजस्थान

भीलवाड़ा में शुक्रवार को मध्य रात्रि से ही भीलवाड़ा शहर सहित कई जिलों में कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश का दौर रविवार सुबह तक जारी है. जिसके कारण फसलों को जीवनदान मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक उठी वहीं बारिश से नदी में पानी की आवक शुरू हो गई.

नदी में पानी की आवक हुई शुरू

By

Published : Jul 28, 2019, 9:33 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में शुक्रवार को मध्य रात्रि से हो रही बारिश का दौर रविवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है. वहीं बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली में कोठारी, बनास, मानसी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई. जहां बनास नदी में जिले के त्रिवेणी संगम पर अच्छी पानी की आवक शुरू हो चुकी है.

नदी में पानी की आवक हुई शुरू

वहीं कोठारी नदी में पानी की आवक शुरू होने के कारण कोटडी क्षेत्र में नदी की पुलिया पर एक एक फिट पानी बह रहा है. वहीं पूरे भीलवाड़ा जिले में शनिवार सुबह तक सबसे ज्यादा बनेड़ा में 141 एमएम बरसात हुई. वहीं उससे कम भीलवाड़ा जिले के बदनोर में 120 एमएम बरसात हुई. सबसे कम भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे में 15 एमएम बरसात हुई थी.

जल संसाधन की ओर आंकड़ा जारी होने के बाद बरसात अनवरत जारी है. जिसका आंकड़ा दोपहर तक जारी होगा. बरसात होने के कारण छोटे छोटे तालाब सहित जिले के कई बड़े बांधों में भी पानी की आवक शुरू हुई.

मानसून की बरसात के कारण भीलवाड़ा जिले में खरीफ की फसल के रूप में किसानों ने बाजरा,ग्वार ,मूंग, उड़द ,तिल, सोयाबीन ,मक्का व कपास फसल की बुआई की गई है.साथ ही किसानों की ओर से अच्छी बरसात होने के कारण किसानों ने खरीब की फसल में नाइट्रोजन यूरिया का छिड़काव शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details