राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुर वासियों को राहत के लिए भाजपा विधायक का तीसरे दिन धरना जारी

भीलवाड़ा शहर के जिंदल सॉ लिमिटेड की ओर से हुई ब्लास्टिंग से कस्बे के मकान में दरारों के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. जहां कस्बेवासियों को राहत दिलवाने के लिए भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर तीसरे दिन भी धरना जारी है.

भीलवाड़ा धरना, भीलवाड़ा जिंदल सॉ लिमिटेड ब्लास्टिंग, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना, भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय धरनाBhilwara Protest, Bhilwara Jindal Saw Limited Blasting, picketing at District Collectorate Office, Bhilwara District Collectorate Office Protest

By

Published : Sep 5, 2019, 2:43 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के उपनगर पुर कस्बे के पास स्थित जिंदल सॉ लिमिटेड की ओर से हुई ब्लास्टिंग से निकट स्थित कस्बे के सैकड़ों मकानों में दरारें आने लग गई है. जिससे कहीं मकान क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है. इन मकानों में दरारों के मामले को जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने कई तरह की जांच करवाई गई. वहीं अधिकतर जांच में यह सही साबित हो रहा है कि इसके खिलाफ पुर कस्बेवासियों ने एक जिंदल बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया था. जिसके बैनर तले मंगलवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

भाजपा विधायक का तीसरे दिन भी धरना जारी

जहां जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के आश्वासन के बाद कस्बेवासी वापस चले गए , लेकिन यह मामला धीरे-धीरे राजनीतिक तूल पकड़ता गया और कस्बेवासियों को राहत दिलाने के लिए स्थानीय भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए.वहीं विधायक का कहना है कि जब तक गहलोत सरकार, जिला प्रशासन और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कस्बेवासियों राहत दिलवाएगी. तब तक यहां धरना जारी रखेगा.

यह भी पढ़ेंः बच्चा चोर की अफवाहों को लेकर ईटीवी भारत पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने की अपील

धरने के समर्थन में प्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की. वहीं बुधवार को विधायक के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी शिरकत की थी. वहीं आज धरने के तीसरे दिन जिले के भाजपा विधायक और कई कार्यकर्ता विधायक के धरने पर पहुंच रहे हैं.वहीं विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का कहना है कि जब तक इन कस्बे वासियों को राहत नहीं मिलेगी तब तक मैं यहां नियमित रूप से धरना देता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details